सरकार और समाज दोंनो को सतर्क रहने की बेहद जरुरत है वरना बाद में ये चुनोती एक दिन भीषण रूप ले लेगी।

इंदौर का खजराना ऐरिया बहुत संवेदनशील हो चुका हैं️, करीब 600 बाहरी मुस्लिम लडक़े-लड़कीयां वाह पर गुपचुप तरीके से रह रहें है। उनके रहने की व्यवस्था वहां पर फ्री में कोई कर रहा है और ये 600 लोग इंदौर शहर में जगह-जगह पर घूम-घूम कर लड़कियों के मोबाइल नम्बर और पैसे भी मांग रहे है इन्हें कल पकड़ा गया हैं️। उसमें इन्होंने कबुल किया कि ये कश्मीर सहित अलग-अलग छेत्रो के है और खजराना में रुके हुए हैं, जब इनसे पूछा गया कि कमरा किराया कहा से देते हो तो इन लोगों ने कहा हमारी व्यवस्था फ्री में कि गई हैं। आखिर इन्हें बाहर से बुलाकर इनकी फ्री में व्यवस्था कोंन ओर क्यों कर रहा है इसकी जाँच बहुत बारिकी ओर कठोरता से करने की जरूरत है। खजराना वाकई बहुत बड़ा संवेदनशील हो चुका हैं️, पहले चंदन नगर, फिर बॉम्बे बाजार और अब खजराना भी बेहद संवेदनशील होता जा रहा हैं️, प्रशासन के साथ-साथ इंदौर के लोगों को भी सजग रहना होगा। हर नगर में कुछ एरिये बहुत प्लांनिग से भरे जा रहे हैं, ये कोई इत्तेफाक नही, बल्कि सुनियोजीत रणनीति का अंग लगता हैं️, हर शहर में इस रणनीति से काम हो रहा हैं️, सरकार और समाज दोंनो को सतर्क रहने की बेहद जरुरत है वरना बाद में ये चुनोती एक दिन भीषण रूप ले लेगी।


Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव