बिहारः बोधगया में फूटा कोरोना बम, दलाई लामा के प्रोग्राम में पहुंचे 11 विदेशी मिले पॉजिटिव

 बिहार के बोधगया में कोरोना का बम फूटा है। यहां बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 11 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी को एक निजी होटल में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके क्लोज संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।


Corona in India: पूरी दुनिया कोरोना के नए खतरे से भयभीत है। इस बीच बिहार के बोधगया से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 11 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पहले यह संख्या चार थी, फिर सात हुई और अब 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से बोधगया में कोरोना का नया बम फूटने की आशंका जताई जा रही है। मालूम हो कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया प्रवास में हैं। इस महीने के अंत में उनका टीचिंग कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी यहां पहुंच रहे हैं। इसी कार्यक्रम में शामिल होने विदेशों से पहुंचे लोग कोरोना संक्रमित मिले रहे हैं। खास बात यह है कि संक्रमित मिले इन सभी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। हवाई अड्डे पर रैंडम जांच में इसका पता चला है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं